रुड़की। नगर के दक्षिणी भाग में पेयजल संस्थान के पंपिंग स्टेशन के दो मोटर एक साथ खराब हो गए। इसके चलते दो दिन से पीने के पानी की आपूर्ति प्रभावित हो रही है। संस्थान करीब चार हजार परिवारों के लिए किसी तरह वैकल्पिक इंतजाम कर दिन में दो बार के बजाय एक बार शाम को पानी पहुंचा रहा है। लक्सर के उत्तरी और दक्षिणी भाग में पेयजल संस्थान के अलग-अलग पंपिंग स्टेशन हैं। इनसे सुबह और शाम, दो बार कस्बे के लोगों को पीने का पानी दिया जाता है। सोमवार रात को दक्षिणी पंपिंग स्टेशन में लगी बिजली की दो मोटर अचानक तकनीकी खराबी आने से बंद हो गई। इसके चलते कस्बे के मौहल्ला सीमली, शिवपुरी, न्यू शिवपुरी, केशव नगर, न्यू केशव नगर, गोवर्धनपुर रोड, गन्ना समिति रोड, रायसी रोड, कृष्णा कॉलोनी तथा विशंभर कॉलोनी के करीब चार हजार उपभोक्ताओं को मंगलवार सुबह में पीने का पानी नहीं मिल सका। हालांकि शाम को संस्थान ने तीसरी मोटर की वैकल्पिक व्यवस्था कर लोगों तक पानी पहुंचाया। साथ ही खराब मोटर बदलने की भी प्रक्रिया भी जारी रखी गई। इस दौरान बुधवार सुबह को भी पानी की आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई। पेयजल संस्थान के जेई दीपक भट्ट ने बताया कि मोटर की तकनीकी खराबी के कारण दो दिन से शाम को एक बार पानी की आपूर्ति की व्यवस्था की गई है। खराब हुए दोनों मोटर बदले जा रहे हैं। गुरुवार सुबह तक पानी की आपूर्ति पहले की तरह बहाल कर दी जाएगी।