सिताबपुर क्षेत्र में तीन दिन से ठप पड़ी है पेयजल आपूर्ति
पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे वार्डवासी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गर्मी की दस्तक के साथ ही क्षेत्र में पेयजल समस्या भी उत्पन्न होने लगी है। हालत यह है कि सिताबपुर क्षेत्र में पिछते तीन दिन से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। क्षेत्रवासियों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। शिकायत के बाद भी जल संस्थान समस्या को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहा है। ऐसे में वार्डवासियों ने जल्द समस्या का निराकरण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
सिताबपुर पशु चिकित्सालय के समीप बने नलकूप से क्षेत्र के करीब दो हजार परिवारों को पेयजल उपलब्ध करवाया जाता है। लेकिन, पिछले तीन दिन से नलकूप खराब होने के कारण क्षेत्र में पेयजल समस्या बनी हुई है। सिताबपुर निवासी रचना देवी, मोनिका देवी, पुष्पा नेगी ने बताया कि नलकूप में लगी दशकों पुरानी मोटर हर महीने जवाब देने लगती है। पुरानी मोटर को बदलकर नई मोटर लगवाने के लिए क्षेत्रवासी कई बार अधिकारियों को पत्र दे चुके हैं। लेकिन, हर बार केवल पुरानी मोटर की ही मरम्मत करवाई जाती है। ऐसे में गर्मी में मौसम में समस्या और अधिक बढ़ जाती है। तीन दिन से घरों में पानी नहीं आने के कारण दिनचर्या प्रभावित होने लगी है। वार्डवासियों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। वहीं, जल संस्थान के अधिकारियों ने बताया कि नलकूप मरम्मत के लिए कर्मचारियों को लगाया गया है। उम्मीद है मंगलवार सुबह तक पेयजल आपूर्ति बहाल हो जाएगी।