15 दिनों से चार गांवोंं में पेयजल आपूर्ति ठप
प्रधान ने जल संस्थान के खिलाफ जताया आक्रोश
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। विकास खंड कीर्तिनगर के चार गांवों में विगत 15 दिनों से ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे है। लेकिन जल संस्थान की ओर से अभी तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है।
प्रधान राजेश्वरी उनियाल ने बताया कि विगत 15 दिनों से लक्ष्मोली हडिमकीधार पंपिंग पेयजल योजना से आपूर्ति ठप पड़ी है। इस दौरान जल संस्थान की ओर से क्षेत्र के विभिन्न गांवों में टैंकरों से पानी पहुंचाया जा रहा है। लेकिन पाटाखाल, गौली, गुड़सौली व जोगीमल्डा गांवों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में विभागीय कर्मचारियों से भी अनुरोध किया किंतु विभाग की ओर से समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। प्रधान ने बताया कि गांव के आसपास के प्राकृतिक जल स्रोत भी सूख चुके है। मोटर मार्ग के किनारे लगे हैंडपंप भी खराब पड़े है। जिस कारण ग्रामीणों को कई किमी दूर वाहनों से पानी ढोकर प्यास बुझानी पड़ रही है। प्रधान ने जल संस्थान से गांवों में टैंकरों से पानी पहुंचाने की मांग की है।