एक सप्ताह से पेयजल आपूर्ति ठप, ग्रामीणों ने जल संस्थान कार्यालय में जड़ा ताला
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखण्ड नैनीडांडा के कई गांवों में पेयजल की किल्लत बनी हुई है। नारदबांज पेयजल योजना पिछले एक सप्ताह से बाधित होने के कारण क्षेत्र के दो दर्जन गांवों में पेयजल आपूर्ति न होने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही न करने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर अदालीखाल स्थित जल संस्थान कार्यालय पर ताला जड़ दिया व विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने जल संस्थान से पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।
काफलागैरी स्रोत से पोषित इस पेयजल योजना से अदालीखाल, डुंगरी, क्वली, उड़ाखेत, चुलसिया, पंजारा, खिरेरी सहित लगभग दो दर्जन गांवों को पेयजल आपूर्ति होती है। लेकिन पिछले एक सप्ताह से पेयजल आपूर्ति न होने से ग्रामीण परेशान हैं। दूसरी ओर मन्यागैरी स्रोत से पोषित कोचियार पेयजल योजना में भी पेयजल संकट बना हुआ है। जड़ाऊखांद, संगलियाखाल निवासी बचे सिंह, बनबीर सिंह, बालम सिंह, हरेंद्र सिंह, आरके ध्यानी आदि का कहना है कि पिछले दो सप्ताह से उनके यहां पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी है। कई बार मुख्यमंत्री पोर्टल व विभागीय कार्यालय में शिकायत के बावजूद पेयजल समस्या का समाधान नहीं हो सका है। विभागीय उदासीनता के चलते ग्रामीणों में भारी रोष है। पहले के फीटरों के रिटायरमेंट के बाद विभाग द्वारा नए फीटर नियुक्त न करने से जल संस्थान की पेयजल व्यवस्था चरमराई हुई है। वहीं, विभागीय अवर अभियंता किरन कुमार का कहना है कि नारद बांज योजना में कई जगह पाइप क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिन्हें ठीक करके शीघ्र ही पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। कोचियार पेयजल योजना में स्रोत पर पानी की कमी के कारण दिक्कत आ रही है। जहां पेयजल की समस्या है, वहां जल्दी ही पानी पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।