बागेश्वर। सावन के महीने में जहां हर जगह पानी ही पानी है। वहीं नगर पंचायत के गढ़सेर वार्ड में दो सप्ताह से प्यासे हैं। लोग पीने के पानी को तरस गए हैं। आलम यह है कि नगर के लोगों को पानी पिलाने के बजाय नगर पंचायत ने ही 14 लोगों के कनेक्शन तोड़ दिए। जल संस्थान ने भी मुंह मोड़ लिया, जिससे लोगों में तीव्र आक्रोश है। लोगों ने शीघ्र पेयजल आपूर्ति बहाल न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। गढ़सेर वार्ड में लाल पुल के पार वाले क्षेत्र में नहर के ऊपर बिछे पाइपों को दो सप्ताह पूर्व नगर पंचायत ने हटाने का कार्य किया और 14 कनेक्शन तोड़ दिए, जिससे कई उपभोक्ताओं का पानी बंद हो गया। नगर के लोग बरसात में भी पीने के पानी के लिए मोहताज हो गए हैं। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जागरूक नागरिक व पूर्व सैनिक जगदीश चंद्र पांडे, राजेंद्र प्रसाद खोलिया, जीवन सिंह आदि ने शीघ्र कनेक्शन न जोड़े जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इधर एई अशोक कुमार भट्ट ने कहा कि जल संस्थान कनेक्शन कभी भी जोड़ने को तैयार है। नगर पंचायत अपना काम पूरा कर ले।