पेयजल कर्मचारियों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

Spread the love

11 सूत्रीय मांगों का निराकरण नहीं होने पर जताया रोष
मांगें पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की दी चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: 11 सूत्रीय मांगों को लेकर पेयजल कर्मचारियों ने गुरुवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। आक्रोशित कर्मचारियों ने समस्याओं का निराकरण नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है। कहा कि कर्मचारियों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
गुरुवार को पेयजल तकनीकी/फील्ड कर्मचारी संगठन के बैनर तले कर्मचारियों जल संस्थान कार्यालय में धरना शुरू किया। वक्ताओं ने कहा कि पूर्व में आश्वासन के बाद भी उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों की ओर से लगातार उनका शोषण किया जा रहा है। हालत यह है कि कर्मचारियों को वर्दी का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। ढाई किलोमीटर पंप हाउस पिछले छह माह से बंद पड़ा हुआ है। जबकि, विभाग द्वारा ठेकेदार को पंप संचालन का नियमित भुगतान किया जा रहा है, अधिकारियों की इस लापरवाही से विभाग को वित्तीय हानि हो रही है। इस दौरान कर्मचारियों ने पंप हाउस में पर्याप्त मोविल आयल देने, सेवानिवृत्त होने जा रहे कर्मचारियों के पेंशन प्रपत्र छह माह के भीतर तैयार करने, अनुबंध में कर्मचारियों का 21 माह का एकमुश्त भुगतान करने, नलकूप संख्या सात की मरम्मत करवाने की मांग उठाई। इस मौके पर संगठन के शाखा सचिव विजय कुमार, गजेंद्र सिंह चौहान, विजय पाल सिंह, रवूव सिंह, सवल सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *