-तीन डंपर आपस में टकराये, दो डंपर जलकर हुआ राख
-एनएच 330ए पर सेवरा मोड़ के पास हुई दुर्घटना
मिल्कीपुर-अयोध्या , एनएच 330 ए अयोध्या- रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर इनायत नगर थाना क्षेत्र के सेवरा मोड़ के समीप स्थित श्रीराम हास्पिटल के सामने बड़ा हादसा हुआ है। बुधवार की भोर हुए हादसे में दो डंपर में आग लग गई तथा एक डंपर के ड्राइवर एवं खलासी की जलकर मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है तथा जले हुए डंपर को क्रेन की मदद से सडक़ से हटवाया तब जाकर अवागमन बहाल हो सका।
बताया गया कि बुधवार की भोर करीब 3:45 बजे जगदीशपुर से अयोध्या की तरफ गिट्टी लोड करके तीन डंपर आगे पीछे एक साथ जा रहे थे। तीनों डंपर इनायत नगर थाना क्षेत्र के सेवरा मोड़ के निकट श्रीराम हास्पिटल के सामने पहुंचे ही थे तभी अचानक डंपर चालक ने ब्रेक मारी, जिससे पीछे आ रहे डंपर एक दूसरे से टकरा गए। तीनों डंपर के आपस में टकराने से दो डंपर में भीषण आग लग गई। सबसे पीछे डंपर का गेट लाक होने से चालक व खलासी की डंपर के अंदर जलकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे के बाद अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग एक किलोमीटर दूर तक लगभग तीन घण्टे जाम रहा। हादसे की जानकारी मिलने पर क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी थाने के उपनिरीक्षक अमर बहादुर सिंह व पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दिया, फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंचकर जब तक बेकाबू आग पर काबू पाया तब तक दो डंपर जलकर राख हो गया तथा डंपर के अंदर दो लोगों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया तथा क्रेन की मदद से जले वाहनों को सडक़ से हटवाया। तब अवागमन बहाल हो सका। पुलिस दोनों मृतकों की पहचान के लिए डंपर मालिकों से संपर्क कर रही है। डंपर पर लगा नेम प्लेट कानपुर शहर को इंगित कर रहा है। दोपहर बाद पुलिस की तहकीकात में पता चला कि डंफर में आग लगने से डंपर चालक अमित प्रजापति पुत्र अरविन्द प्रजापति उर्फ मंत्री उम्र 21 वर्ष और क्लीनर शिवा पुत्र देशराज उम्र 22 वर्ष निवासी कोरिया परास गाँव थाना घाटमपुर कानपुर दोनों का उसी में जलकर मौत हो गई।