शराब के नशे में वाहन चला रहा चालक गिरफ्तार, वाहन सीज
वाहन तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने किया गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: स्वीत पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान श्रीनगर पुलिस ने बोलेरो टैक्सी वाहन के शराबी चालक को गिरफ्तार कर वाहन सीज कर दिया।
बुधवार को राजकोट गुजरात निवासी परेश भाई, अनिल, वर्षा देवी आदि हरिद्वार से बोलेरो वाहन को बुक कर केदारनाथ, बदरीनाथ धाम की यात्रा में निकले थे। रास्ते में एक ढाबेनुमा होटल में रुककर चालक ने शराब पी। इसके बाद वह बेकाबू होकर बोलेरो को चला रहा था। यात्रियों ने कई बार उसे ठीक ढंग से गाड़ी चलाने को कहा,लेकिन वह नहीं मान रहा था। उनका कहना था कि वह ईश्वर से लगातार सुरक्षित पहुंचाने की गुहार भी लगा रहे थे,लेकिन टैक्सी चालक शराब के नशे में मनमानी कर रहा था। इस दौरान श्रीनगर कोतवाली के एसएसआइ संतोष पैथवाल स्वीत पुल के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने हरिद्वार की ओर से बहुत तेज गति से अनियंत्रित बोलेरा टैक्सी कैब को देखा तो बड़ी मुश्किल से इस वाहन को रुकवाया। एसएसआइ ने बताया कि वाहन चालक बहुत ज्यादा नशे में था वह ठीक ढंग से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। जिस पर शंभू आश्रम हरिद्वार निवासी चालक अंकित कुमार को गिरफ्तार करने के साथ ही वाहन को सीज कर दिया गया। आरक्षी आनंद प्रकाश और सलमान के साथ संतोष पैथवाल ने सभी नौ यात्रियों के लिए तुरंत अपनी ओर से जलपान की व्यवस्था भी करायी।