जागरूकता से घायल की जिंदगी बचा सकते हैं चालक
परिवहर विभाग की ओर से आयोजित किया गया फस्र्ट रिस्पांडर प्रशिक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आपातकालीन स्थिति में घायल की जिंदगी बचाने के लिए परिवहन विभाग की ओर से ऑटो, ई-रिक्शा व ट्रक चालकों को फस्र्ट रिस्पांडर प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान चालकों को मिर्जी के मरीज को ठीक करने के भी गुर सिखाए गए।
शुक्रवार को प्रेक्षागृह में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में 108 के स्वास्थ्य कर्मी कपिल शर्मा व यशपाल सिंह ने चालक व परिचालकों को आपातकाल स्थिति में घायलों की मदद के तरीके बताए। कहा कि कुछ महत्वपूर्ण जानकारी से हम घायल व बीमार व्यक्ति को प्राथमिक उपचार मुहैया करवा सकते हैं। उन्होंने चालक व परिचालकों को मिर्गी के मरीज को किस तरह ठीक किया जा सकता है, इस बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। कहा कि हमारी जागरूकता से किसी व्यक्ति को नया जीवन मिल सकता है। प्रभारी सहायक सभागीय परिवहन अधिकारी प्रदीप सिंह रौथाण ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति दुर्घटना में घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाता है तो उक्त व्यक्ति पर किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं होती। इसलिए हमें दूसरों की मदद कर इंसानियत का फर्ज निभाना चाहिए। इस मौके पर परिवहन कर अधिकारी हरीश सती, जीएटी के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, हरीश बड़थ्वाल आदि मौजूद रहे।