कार दुर्घटना में चालक की मौत
श्रीनगर गढ़वाल : कोतवाली कीर्तिनगर के अंतर्गत पैंडुला-रणकंडियाल मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें चालक की मौत हो गई। कोतवाली पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कार में फंसे मृतक को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
कोतवाली निरीक्षक कीर्तिनगर चंद्रभान सिंह ने बताया कि रविवार देर सायं करीब साढ़े सात बजे थाना कीर्तिनगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पैंडुला रणकंडियाल जाने वाले मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट रखी है। जिस पर वह टीम के साथ आपदा उपकरणों को लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचने पर कार नारदाना पर पलटी हुई थी। जिसके अंदर एक चालक मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। वाहन में फंसे होने के कारण काफी मशक्कत बाद स्थानीय व्यक्तियों की मदद से उसे बाहर निकाला गया। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में मृतक की पहचान दीपक रावत उर्फ दीपू पुत्र दिलबर सिंह रावत निवासी रणकंडियाल तहसील कीर्तिनगर के रूप में हुई। कहा परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम कार्रवाई हेतु मोर्चरी भेज दिया गया था। (एजेंसी)