अमोड़ी के पास पिकअप खाई में गिरी, चालक की मौत

Spread the love

चम्पावत। राष्ट्रीय राजमार्ग में अमोड़ी के पास शनिवार सुबह एक पिकअप वाहन गहरी खाई में गिर गया। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वाहन में सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। घायल को टनकपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चालक को झपकी आने से हादसा होने का अनुमान है। वाहन नानकमत्ता से लोहाघाट जा रहा था। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के मुताबिक शनिवार सुबह साढ़े छह बजे पिकअप वाहन यूके 06 सीडी 9253 एनएच में भनारखोला पुल, डोला, अमोड़ी के पास गहरी खाई में गिर गया। हादसे में वाहन चालक 24 वर्षीय दानिश पुत्र नबीश निवासी न्यूरिया, पीलीभीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार 28 वर्षीय वसीम पुत्र मो.सलीम न्यूरिया पीलीभीत घायल हो गया। ग्रामीणों ने घायल को खाई से बाहर निकाला। घायल का अमोड़ी के एक निजी क्लीनिक में प्राथमिक उपचार किया गया। बाद में उसे 108 वाहन से टनकपुर अस्पताल भेज दिया गया। बताया जाता है कि वाहन नानकमत्ता से लोहाघाट आ रहा था। कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि प्रथम दृष्टया चालक को झपकी आने से दुर्घटना होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *