स्वाला में पिकअप वाहन खाई में गिरा, चालक की मौत
चम्पावत। राष्ट्रीय राजमार्ग में स्वाला के समीप एक पिकअप वाहन गहरी खाई में गिर गया। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हेल्पर बुरी तरह घायल हो गया। वाहन में लदी कई मुर्गियों की भी मौत हो गई। चालक को झपकी आने से दुर्घटना होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वाहन टनकपुर से चम्पावत की ओर आ रहा था। रविवार तड़के करीब तीन बजे स्वाला के समीप मुर्गियों से लदा पिकअप वाहन यूके 06 सीबी 2156 पैराफिट तोड़ कर सौ फीट से अधिक गहरी खाई में समा गया। हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने बचाव अभियान चलाया। हादसे में वाहन चालक 35 वर्षीय ललित प्रसाद उर्फ लल्लू पुत्र सुरेश प्रसाद, निवासी तुनगड़ी, पोस्ट सुवालेख, पिथौरागढ़ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हेल्पर 32 वर्षीय पंकज आर्या पुत्र विजेंद्र आर्या निवासी सुवालेख, पिथौरागढ़ हाल निवासी नायकगोठ गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने घायल पंकज को खाई से बाहर निकाला। बाद में घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीएमएस डॉ.पीएस खोलिया ने बताया कि घायल के सिर में चोट आई है। परिजनों के आग्रह पर घायल को हल्द्वानी ले जाया गया है। एसएसआई भुवन चंद्र आर्या ने बताया कि चालक को झपकी आने से दुर्घटना होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इधर, सीएम के दौरे को लेकर बनबसा जा रहे डीएम नवनीत पांडेय और एसपी अजय गणपति ने दुर्घटनास्थल का जायजा लेते हुए दिशा निर्देश दिए।