सिमली में हाईवे पर ट्रक खड़ा कर चालक लापता
चमोली। सिमली में नैनीताल हाईवे पर पुलिस को एक ट्रक लावारिश हालात में मिला। बताया जा रहा है कि ट्रक को खड़ाकर चालक लापता हो गया है। पुलिस थानाध्यक्ष डीएस रावत ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली की सिमली पुल पर एक ट्रक लावारिश हालात में खड़ा है। खोजबीन के बाद पता लगा कि चालक गैरसैंण पटूड़ी निवासी करण पुत्र सुरेंद्र सोमवार शाम को यहां ट्रक खड़ाकर लापता हो गया है। बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसकी छानबीन की जा रही है।