हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में 200 फीट गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, ड्राइवर की मौके पर मौत

Spread the love

कुल्लू, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में यात्रियों से भरी एक बस के गहरी खाई में गिरने की खबर है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बस में सवार सभी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा है कि हादसा आनी के पास हुआ. जबकि बस में 25 से 30 लोग सवार थे.कुल्लू की डीसी तोरूल एस. रवीश ने बताया कि, कुल्लू जिले के आनी उपमंडल में 25-30 यात्रियों को ले जा रही निजी बस गहरी खाई में गिर गई. उन्होंने कहा कि, हादसे में बस चालक की मौत हो गई. जबकि सभी यात्रियों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. हमारी टीम मौके पर मौजूद है.
जानकारी के मुताबिक, एक प्राइवेट बस मंगलवार सुबह कुल्लू के आनी से छतरी जा रही थी, इसी दौरान शकेलहड़ पहुंचने पर बस हादसे का शिकार हो गई. बस अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में गिर गई. जिससे बस के परखच्चे उड़ गए. बस के खाई में गिरने की खबर मिलते ही तमाम स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. उसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. लोगों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बस चालक ने दम तोड़ दिया. वहीं हादसे में घायल सभी यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसे का अंदाजा इस बात से लगाया जा रहा है कि खाई में गिरने से बस के परखच्चे उड़ गए. सामने आई हादसी के तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है और सिर्फ बस की छत ही नजर आ रही है. हादसे में बस के पहिए और दूसरा कोई हिस्सा नजर ही नहीं आ रहा है. ऐसा लग रहा है कि बस को किसी चीज से ऊपर से दबाया गया हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *