उत्तराखंड

पाले में फिसकर खाई में गिरा वाहन, चालक सुरक्षित

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

विकासनगर। कोरुवा पेट्रोल पंप जा रहा लोनिवि चकराता का वाहन कालसी मोटर मार्ग पर ग्राम कोरुवा के समीप शुक्रवार सुबह पाले पर फिसल कर दुर्घनाग्रस्त हो गया। वाहन क्रश बैरियर को तोड़ते हुए खाई में जाकर अटक गया। हादसे में चालक सुरक्षित है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लोनिवि चकराता द्वारा अनुबंधित बोलेरो वाहन डीजल भरवाने के लिए कोरुवा पेट्रोल पंप पर जा रहा था। इसी दौरान सड़क पर जमे पाले पर फिसल कर वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे लगे क्रश बैरियर से टकराते हुए खाई में जाकर अटक गया। हालांकि वाहन चालक मनीष को कोई चोट नहीं आई और वह सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहा। लोनिवि सहिया की अधिशासी अभियंता रचना थपलियाल ने बताया कि सड़क पर जम रहे पाले से निपटने के लिए लगातार चूना डाला जा रहा है। हालांकि, अत्यधिक पाला जमने से फिसलन बनी हुई है। जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने वाहन चालकों से संभलकर वाहन चलाने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!