नशे में बारात की बस चला रहा था चालक, किया सीज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बाद भी वाहन चालक अपनी जिम्मेदारियों को लेकर लापरवाह बने हुए हैं। शुक्रवार को रिखणीखाल प्रखंड में बारात लेकर जा रही एक बस का चालक नशे में धुत्त पाया गया। पुलिस ने बस को सीज करते हुए उसमें सवार लोगों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की।
कुछ दिन पूर्व अल्मोडा के मरचूला में हुए बस हादसे ने सभी हो झकझोर कर रख दिया। इसके बाद अधिकारियोें को सख्ती से यातायत अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। साथ ही समय-समय पर वाहन चालकों को भी जागरूक किया जा रहा है। लेकिन, कई वाहन चालक अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से नहीं ले रहे। प्रत्यक्ष प्रमाण प्रखंड रिखणीखाल का है, जहां परिवहन विभाग, पुलिस व राजस्व विभाग की ओर से वाहन चेकिंग को लेकर संयुक्त अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान एक बस को रोका गया, जो बारातियों को लेकर जा रही थी। एल्कोमीटर से जब बस चालक की जांच की गई तो चालक शराब के नशे में पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने बस को सीज कर दिया। साथ ही यात्रियों को ऐसे वाहन में न बैठने की हिदायत दी, जिसका चालक शराब के नशे में हो। इसके बाद यात्रियों को अन्य वाहनों से गंतव्य के लिए रवाना किया गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी शशि दूबे व रिखणीखाल थाना प्रभारी संतोष कुमार पैथवाल ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान चखुलियाखाल, मैंदणी तिराहा व रथुवाढ़ाब क्षेत्रों में कई वाहनों में तय सीमा से अधिक सवारियां पाई गई। बताया कि वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई है। एआरटीओ शशि दूबे ने बताया कि यातायात नियमों का सख्ती से पालन करवाने के लिए विभाग की विशेष टीम गठित की गई है।