शौचालय तोड़ने पर भड़के वाहन चालक
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : वाहन चालकों ने पालिका पर बस स्टेशन के भूतल बनें शौचालय तोड़ने का आरोप लगाया है। वाहन चालकों का कहना है कि शौचालय तोड़ने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पालिका के अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
शहर के बस स्टेशन की भूतल पार्किंग में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं होने से यात्रियों और वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चालकों ने पालिका प्रशासन से व्यवस्था सुधार की मांग की। चालक सुमन नेगी, दीपक सिंह, महेंद्र नेगी आदि ने बताया कि दो तल के बस अड्डे के प्रथम तल में शौचालय की व्यवस्था है। लेकिन भूतल में बने शौचालय को पालिका ने तोड़ दिया है। नगर पालिका के ईओ गौरव भसीन ने बताया कि मामले को दिखवाया जा रहा है।