खाई में गिरी मैक्स, चालक घायल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार
द्वारीखाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा सौड़ के समीप एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। दुर्घटना में मैक्स चालक को चोट आई हुई है, जिसे उपचार के लिए ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम सौड़ निवासी विपिन सिंह गुरुवार सुबह करीब आठ बजे गांव के समीप ही मुख्य सड़क में खड़े अपने मैक्स वाहन से सवारी लेने सिलोगी बाजार की ओर जा रहा था। इसी दौरान कुछ दूरी पर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायल विपिन को खाई से बाहर निकाला। घायल विपिन को निजी वाहन से ऋषिकेश एम्स ले जाया गया।