चमोली। टैक्सी महासंघ ने चुनाव ड्यूटी में जाने वाले चालक, परिचालकों को कोरोना रोधी टीके की बूस्टर डोज लगाए जाने की मांग की है। इस मामले में टैक्सी महासंघ ने निर्वाचन आयोग को पत्र भेजा है।
टैक्सी-मैक्सी महासंघ के अध्यक्ष डा़ मदन मोहन नवानी ने कहा कि विधानसभा चुनावों में हजारों की संख्या में गढ़वाल परिक्षेत्र में टैक्सी-मैक्सी वाहनों की जरूरत होती है। यही नहीं 14 फरवरी को होने वाले मतदान सहित अन्य कामों के लिए वाहन अभी से हायर होने लग गए हैं। दूसरी ओर कोरोना संक्रमण भी चरम पर है। जिसके लिए चुनाव ड्यूटी में जाने वाले कर्मियों को बूस्टर डोज प्रशासन द्वारा दिया जा रहा है। लेकिन चालक या परिचालकों के लिए अभी ऐसा कोई आदेश नहीं है। ऐसे में वाहन चालक भी सुरक्षित रहे, जिसके लिए चुनाव ड्यूटी में जाने वाले सभी वाहन चालक और परिचालकों को भी टीके की बूस्टर डोज दी जानी आवश्यक है। डा़ नवानी ने बताया कि मामले में प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त को महासंघ की ओर से पत्र भेजा गया है।