आबादी श्रेणी की भूमि का ड्रोन सर्वेक्षण शुरू
चम्पावत। राजस्व क्षेत्र के अंतर्गत आबादी श्रेणी की भूमि का प्रशासन की टीम ने ड्रोन सर्वेक्षण शुरू कर दिया है। इसके आधार पर अब डिजिटल मैप तैयार कर ऑनलाइन माध्यम से साइट पर अपलोड किया जाएगा। एसडीएम हिमांशु कफल्टिया की अध्यक्षता में पिछले सप्ताह राजस्व निरीक्षकों समेत अन्य स्टाफ की बैठक हुई थी जिसमें ड्रोन सर्वेक्षण का सभी लोगों को प्रशिक्षण दिया गया था। प्रशिक्षण के बाद अब सर्वेक्षण का कार्य शुरू हो गया है। अब रोस्टर के हिसाब से पटवारी क्षेत्र में आबादी श्रेणी की भूमिका ड्रोन सर्वेक्षण कर रहे हैं। सरकार की स्वामित्व योजना के तहत उत्तराखंड के प्रत्येक जिलों में डिजिटल मैप तैयार किए जा रहे हैं। सर्वेक्षण पूरा होने के बाद इसकी रिपोर्ट बनाकर प्रशासनिक साइट पर अपलोड कर दी जाएगी। जिसके बाद भूमि समेत अन्य संबंधी जानकारियां इंटरनेट पर लोगों को उपलब्ध हो सकेंगी। एसडीएम ने बताया की पूर्णागिरि तहसील के अंतर्गत शुक्रवार से ड्रोन सर्वेक्षण का कार्य शुरू कर दिया गया है।