नशा मुक्ति अभियान चलाया

Spread the love

नई टिहरी। शराब नही संस्कार मुहिम के तहत ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति रानीचौरी ने राजकीय इंटर कॉलेज मोलधार में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया। उन्होंने छात्रों को नशा न करने के शपथ पत्र भरवाकर हनुमान चालीसा भी वितरित की। जीआइसी मोलधार में आयोजित नशा मुक्त कार्यक्रम में नशा न करने और नशामुक्त समाज निर्माण में सहयोग देने का संकल्प लिया। कहा कि छात्र यह प्रण लें कि वह अपने जीवन में कभी भी नशे का सेवन नहीं करेंगे और न ही किसी अन्य को नशा करने के लिए प्रेरित होने देंगे। प्रधानाचार्य विजय सिंह कैंतुरा ने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं को नशे जैसी सामाजिक बुराई से बचाने के लिए ऐसे जागरूकता कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि हर माह इस तरह के आयोजन छात्रों के मन में नशे के प्रति गहरी चेतना जगाने में मददगार साबित होंगे। संस्था के समन्वयक जगदीश बडोनी ने कहा कि नशा शरीर और मस्तिष्क दोनों को धीरे-धीरे कमजोर करता है। युवाओं का सुनहरा भविष्य नशे की गिरफ्त में बर्बाद हो जाता है। काउंसलर रंजिता थपलियाल ने कहा कि नशा सिर्फ व्यक्ति की नहीं,बल्कि पूरे परिवार और समाज की खुशियों को छीन लेता है। युवा पीढ़ी को चाहिए कि वे खुद भी नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इससे बचने की राह दिखाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *