ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोरों में मारे छापे
रूद्रप्रयाग : औषधि निरीक्षक मानवेन्द्र राणा ने गुरुवार को यात्रा मार्ग के प्रमुख बाजारों में मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया। रुद्रप्रयाग, गौरीकुंड, रामपुर, सोनप्रयाग, फाटा, गुप्तकाशी के कुछ मेडिकल स्टोरों में अनियमितता मिली। जबकि मौके पर 18 दवाओं के सैम्पल भरे गए।
गुरुवार को ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा अनियमितता रखने वाले व्यापारियों को व्यवस्थित करने के आदेश दिए गए। साथ ही यात्रा पड़ावों पर हर समय दवा की उपलब्धता बनी रहे इसके लिए निर्देशित किया गया। ओवररेटिंग करने वालों की शिकायत पर ड्रग ऐक्ट में अभियोग पंजीकृत करने की चेतावनी भी व्यापारियों को दी गई। इसके अलावा उन्होंने 18 दवाओं के सैंपल भरे गए, जिनकी गुणवत्ता जांचने के लिए प्रयोगशाला को भेजा जाएगा। औषधि निरीक्षक मानवेन्द्र राणा ने बताया कि भविष्य में भी यात्रा पड़ावों में गुणवत्तायुक्त दवाओं की उपलब्धता पूर्ण कराने और ओवररेटिंग को रोकने के लिए विभागीय स्तर से निरीक्षण जारी रहेगा। (एजेंसी)