बरेली से पौड़ी तक स्मैक सप्लाई की साजिश नाकाम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जनपद पौड़ी गढ़वाल में मादक पदार्थों की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस की लगातार कार्यवाही के बावजूद भी मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे है। कोटद्वार पुलिस ने 172.81 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। स्मैक की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत जनपद पौड़ी में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कठोर एवं प्रभावी वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चिश्चत करें। इसी क्रम में बी.ई.एल रोड कोटद्वार पर संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति मोहित (उम्र 28 वर्ष) पुत्र पूरनलाल, निवासी-16 गंगापुर चौराहा, सहमत गंज, थाना बारादरी, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश को रोका गया। उसके कब्जे से 172.81 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये है। आरोपी को गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया। जहां आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजाराम डोभाल, उपनिरीक्षक जयपाल सिंह चौहान, मुख्य आरक्षी संतोष कुमार, आरक्षी हरीश, गंभीर सिंह, तेजपाल आदि शामिल थे।
स्कूल-कॉलेज के बच्चों तक पहुंचाने की थी योजना
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह बरेली का निवासी है और बरेली में स्मैक बेचने का काम करता है, त्यौहारी सीजन में अधिक मुनाफा कमाने के उद्देश्य से वह कोटद्वार आया था। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने स्मैक की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर स्कूल-कॉलेज के छात्रों और फैक्ट्री कर्मचारियों को बेचने की योजना बनाई थी। यह काम वह लंबे समय से कर रहा था।