जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जनपद पौड़ी गढ़वाल में अवैध नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। धुमाकोट पुलिस ने 03 किलो 90 ग्राम अवैध गांजे के साथ एक बाबा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है। पुलिस ने नशे की तस्करी में प्रयुक्त दुपहिया वाहन को भी सीज कर दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद में नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध लगातार चेकिंग अभियान चलाकर सख्त वैधानिक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन तुषार बोरा के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष धुमाकोट सुनील पंवार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गत शुक्रवार को गौलीखाल बैरियर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति सीताराम उर्फ नागेश्वर गिरी दुपहिया वाहन को चैकिंग हेतु रोका गया तो संदिग्धता प्रतीत होने पर तलाशी ली गयी तो उक्त व्यक्ति के पास से 03 किलो 90 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। थानाध्यक्ष धुमाकोट सुनील पंवार ने बताया कि अभियुक्त सीताराम उर्फ नागेश्वर गिरी रामकिशन निवासी ग्राम बढ़पुरा मझरा, पोस्ट मानपुर, जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया व वाहन को सीज किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि वह इस गांजे को मुरादाबाद ले जा रहा था जिसे वह छोटी-छोटी मात्रा में उसे ऊंचे दामों पर बेचने वाला था। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक हेमराज सिंह पंवार, आरक्षी संजीव कुमार, शुभम आदि शामिल थे।