नशे में वाहन चला रहा चालक गिरफ्तार
अल्मोड़ा। जिलेभर में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने सख्ती तेज कर दी है। लमगड़ा पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चलाने पर एक चालक को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। एसएसपी ड़ मंजुनाथ टीसी के निर्देश के बाद जिले भर में पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। इसी क्रम में लमगड़ा पुलिस ने क्षेत्र में यातायात चेकिंग अभियान के दौरान वाहन चालक त्रिलोक सिंह निवासी पिथौरागढ़ को शराब के नशे में वाहन चलाते पाया। चालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।