युवाओं को बताए नशे के दुष्प्रभाव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान ने पौड़ी जनपद के सभी थाना प्रभारियों को स्कूल व कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत छात्र-छात्राओं को अपराधों एवं नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। बुधवार को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट कोटद्वार एवं एसओजी ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में छात्र-छात्राओं को विभिन्न विषयों पर जानकारी दी।
इस दौरान छात्र-छात्राओं को बढ़ते हुए अपराधों की रोकथाम, मानव तस्कारी, साइबर अपराधों से बचाव, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों व डायल-112 आदि के बारे में जानकारी दी गई। छात्राओं को बताया गया कि यदि उनके साथ कोई भी व्यक्ति अपमानजनक व्यवहार करता है या छेड़छाड़ करता है तो इस तरह की घटनाओं को नजरअंदाज न करें और इसकी सूचना तत्काल अपने परिजनों और पुलिस को दें। विशेषज्ञों ने कहा कि युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति चिंता का विषय है। नशा युवाओं को खोखला करता जा रहा है। इसलिए छात्र-छात्राएं हमेशा नशे से दूर रहें। उन्होंने कहा कि शराब, सिगरेट, तंबाकू एवं ड्रग्स जैसे जहरीले पदार्थ के सेवन ने युवाओं को अपराध के रास्ते पर धकेलना शुरू कर दिया है।