नशे में धुत युवक का उत्पात, पुलिस से भी हुई झड़प
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मंगलवार शाम पटेल मार्ग तिराहे में नशे में धुत एक युवक ने जमकर उत्पात मचाया। युवक ने राह चलते लोगों के साथ गाली-गलौच व मारपीट भी की। इस दौरान युवक ने पुलिस से भी झड़प की। साथ ही पुलिस वाहन का पिछला शीशा भी तोड़ दिया।
मंगलवार शाम लकड़ीपड़ाव निवासी श्रमिक राजकुमार अपनी मोटर साइकिल से बदरीनाथ मार्ग की ओर आ रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य मोटर साइकिल ने उसे टक्कर मार दी। राजकुमार ने मोटर साइकिल चला रहे युवक का विरोध किया तो वह उल्टा उसी से झगड़ा करने लगा। यही नहीं नशे में धुत्त युवक ने राजकुमार को सड़क पर लेटाकर उसके साथ मारपीट भी की। आसपास मौजूद लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब युवक को पकड़ा तो वह पुलिस के साथ ही गाली-गलौच करने लगा। इस दौरान उसने कई पुलिस कर्मियों के साथ झड़प भी की। कड़ी मशक्कत के बाद जब पुलिस कर्मियों ने उसे अपने वाहन में बिठाया तो वह दरवाजा खोलकर बाहर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस कर्मियों ने वाहन का दरवाजा बंद किया तो उसने वाहन का पिछला शीशा मुक्का मारकर तोड़ दिया और वहीं से भागने का प्रयास करने लगा। किसी तरह पुलिस युवक को पकड़कर कोतवाली ले आई। इस दौरान वह पूरे रास्ते पुलिस व राह चलते लोगों के साथ गाली-गलौच करता रहा। मामले में राजकुमार की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई है। वहीं, पुलिस ने बताया कि युवक नशे में इतना धुत्त है कि वह अपना नाम व पता भी नहीं बता रहा है। नशा उतरने के बाद ही युवक से पूछताछ कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।