नशे में धुत डंपर चालक का कहर, 10 वाहनों को रौंदा, 19 लोगों की मौत; सामने आया घटना का वीडियो

Spread the love

जयपुर , राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। एक नशे में धुत डंपर चालक ने तेज रफ्तार में आतंक मचाते हुए पहले एक बाइक को रौंदा और फिर सड़क पर मौजूद लोगों और 10 वाहनों को कुचलता हुआ चला गया। इस भीषण हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि दर्जनभर से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि डंपर अनियंत्रित होकर लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा इतना भयानक था कि कई शव डंपर के नीचे बुरी तरह फंस गए और सड़क पर गाड़ियों व मलबे का ढेर लग गया। कुछ बाइकें भी डंपर के नीचे फंसी हुई मिलीं, जिन्हें निकालने में बचाव दल को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को कांवटिया अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, घायलों में से कुछ की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
घटना के बाद अस्पतालों में अफरा-तफरी और मातम का माहौल है। ट्रॉमा सेंटर के बाहर मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रिश्तेदार और दोस्त उन्हें संभालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मंजर बेहद गमगीन है।
हादसे की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तत्काल संज्ञान लिया। उन्होंने कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा और सुरेश सिंह रावत को स्थिति का जायजा लेने के लिए अस्पताल भेजा। मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों को घायलों को हरसंभव बेहतर उपचार देने के सख्त निर्देश दिए हैं।
ट्रॉमा सेंटर के नोडल अधिकारी बीएल यादव ने बताया कि सभी घायलों का इलाज प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है और कुछ घायलों को कांवटिया अस्पताल भी रेफर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *