डीएसबी के दो कैडेट समेत चार को मिला एनसीसी अवार्ड
नैनीताल। डीएसबी परिसर के दो कैडेटों समेत चार को बेहतर प्रदर्शन के लिए डीजी एनसीसी लेफ्टि राजीव चोपड़ा परम विशिष्ट सेवा मेडल से नवाजा गया। इसमें डीएसबी से प्रथम पुरस्कार सीनियर अंडर अफसर पुष्पेंद्र सिंह को मिला। उन्हें 4500 रुपये की धनराशि पुरस्कार के रूप में दी गई। जबकि डीएसबी की कैडेट पूजा रौतेला और पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार के कैडेट आर्यन चौधरी व एक अन्य संस्थान के कैडेट योगिता महरा को द्वितीय पुरस्कार मिला। इन्हें सम्मान स्वरूप 3500 रुपये की धनराशि दी गई। इस उपलब्धि पर एनसीसी के कर्नल हरीश समेत परिसर के सब लेफ्टिनेंट रितेश साह, मेजर प्रो. एचसीएस बिष्ट, प्रो.ललित तिवारी आदि ने बधाई दी है।