डीएसओ ने किया प्रदर्शन, कुश्ती संघ के अध्यक्ष का मांगा इस्तीफा
श्रीनगर गढ़वाल : भारतीय एकजुटता दिवस पर आल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन (डीएसओ) छात्र संगठन ने दिल्ली जंतर मंतर में यौन शोषण के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों के आंदोलन को समर्थन दिया है। पहलवानों की मांग कार्रवाई न होने के विरोध में डीएसओ छात्र संगठन ने बिड़ला परिसर के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया कर कुश्ती संघ के अध्यक्ष व सांसद बृजभूषण से इस्तीफा मांगा।
विरोध प्रदर्शन के दौरान गढ़वाल विवि की छात्र संघ छात्रा प्रतिनिधि मोनिका चौहान ने कहा कि भारत का नाम रोशन करने वाले पहलवानों के साथ यौन शोषण करने वाले आरोपी को चार महीने बाद भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। उन्होंने इसे शर्मनाक बात करार दिया। कहा इसके कारण पहलवानों को सड़क पर उतर कर प्रर्दशन करने को मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में जिस तरह से सत्ताधारी पार्टियों ने जो माहौल तैयार किया है उससे महिलाएं सुरक्षित नहीं है। इस दौरान उन्होंने डब्ल्यूएफआई के चीफ और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण को पद से हटाने और महिलाओं को हर तरह की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने, राज्य व केंद्र द्वारा स्पोट्र्स कोटा बढ़ाए जाने की मांग की। इस मौके पर कुलदीप रमोला, सूरज, सुमित, मंयक, गौतम, सोनम, प्रीति, रोहित, कुलदीप आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)