हरिद्वार()। जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग में बुधवार को राशन कार्ड पोर्टल की लॉगइन आईडी ठप हो जाने से अफरा-तफरी मच गई। राशन कार्ड से जुड़े कार्यों के लिए पूर्ति कार्यालय पहुंचे सैकड़ों उपभोक्ता सुबह से शाम तक परेशान होते रहे। लॉगइन आईडी न खुलने के कारण लोगों के काम नहीं हो सके और अंततः उन्हें अधूरे कार्यों के साथ वापस लौटना पड़ा। तहसील हरिद्वार स्थित पूर्ति कार्यालय में सुबह से ही उपभोक्ताओं की भीड़ जमा हो गई। राशन कार्ड अपडेट, नई यूनिट दर्ज कराने, नया राशन कार्ड बनवाने जैसे कार्यों के लिए लोग घंटों इंतजार करते रहे, लेकिन तकनीकी खामी के चलते पूरे दिन कामकाज ठप रहा। मौके पर मौजूद वार्ड त्रिमूर्ति नगर के पार्षद अहसान अंसारी ने बताया कि विभाग की लॉगइन आईडी एस्पायर हो गई है, जिसकी वजह से राशन कार्ड से संबंधित सभी कार्य बंद पड़े हैं। उन्होंने कहा कि विभाग को पहले ही आईडी अपडेट करानी चाहिए थी, ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी न उठानी पड़े। खड़खड़ी निवासी प्रवेश कुमार ने बताया कि वह राशन कार्ड में यूनिट अपडेट कराने आए थे, लेकिन कार्यालय पहुंचने पर पता चला कि लॉगइन आईडी बंद है। अब उन्हें दोबारा करीब 15 किलोमीटर का चक्कर काटना पड़ेगा।