फीस वृद्धि पर भड़का डीएसओ छात्र संगठन
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर गेट पर ऑल इंडिया डीएसओ छात्र संगठन ने नई शिक्षा नीति से पाठ्यक्रमों में होने वाले बदलाव, ग्रांट कटौती, फीस वृद्धि आदि मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर छात्रों ने यूपी में स्कूली पाठ्यक्रम में अनावश्यक रूप से की गई छेड़छाड़ पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि डीएसओ अखिल भारतीय समिति के निर्णय पर पूरे देश भर में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में चल रहे आंदोलन के समर्थन में एकजुटता दिवस मनाया गया। इसी के साथ ही डीएएसओ की ओर से विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। डीएसओ की ऑल इंडिया काउंसिल मेंबर रेशमा पंवार ने कहा कि संगठन की मांग है कि पंजाबी यूनिवर्सिटी का कर्जा माफ कर विश्वविद्यालय को ग्रांट दी जाए, साथ ही 3 महीनें से रोका गया शिक्षकों का वेतन दिया जाए। कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रमों के साथ अनावश्यक छेड़छाड़ करना यह दर्शाता है कि सरकारें पाठ्यक्रमों से तार्किक, वैज्ञानिक, धर्मनिरपेक्ष शिक्षा को सांप्रदायिक शिक्षा में तब्दील करने की कोशिश कर रही है। इसका संगठन की ओर से घोर विरोध किया जाता है। मौके पर बिड़ला परिसर छात्र संघ की सह सचिव रंजना, छात्रा प्रतिनिधि मोनिका, संगठन के पौड़ी जिला अध्यक्ष कुलदीप रमोला, सचिव संदीप कुमार, सुमित, मयंक, हिमानी, अनिल आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। (एजेंसी)