घटतोली पर गैस ऐजेंसी को जारी होगा नोटिस: डीएसओ
नई टिहरी। घटतोली की शिकायत पर डीएसओ मुकेश ने ई ब्लाक में गैस वितरण कर रही इण्डेन गैस एजेंसी के ट्रक को रोककर सिलेंडरों का तोल करवाया। रेंडमली तोले गये 10 सिलेंडरों में 200 से 600 ग्राम गैस कम पाई गई। साथ ही दो उपभोक्ताओं को दिये गये सिलेंडरों में डेढ़ से दो किलो गैस कम पाये जाने पर डीएसओ ने नोटिस जारी करने की बात कही। सुबह के वक्त ई ब्लाक में इण्डेन गैस एजेंसी का गैस वितरण कर रहे ट्रक ने उपभोक्ता किशोर मंद्रवाल जो सिलेंडर दिया। उसे जब उपभोक्ता ने तोला तो उसमें दो किलो गैस कम निकली। जिसकी शिकायत उन्होंने दूरभाष पर डीएसओ को दी। जिस पर कुछ देरी में डीएसओ मौके पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने रेंडमली दस सिलेंडरों का वजन मौके पर करवाया। तोले गये सिलेंडरों में 200 से 600 ग्राम तक गैस कम निकली। जबकि उपभोक्ता किशोर मंद्रवाल को दिये सिलेंडर में 2 किलो गैस कम निकली। इसके अलावा अन्य उपभोक्ताओं को दिये सिलेंडर में भी गैस एक से डेढ़ किलो कम पाई। जिस पर उपभोक्ताओं ने कहा कि गैस एजेंसी अकसर कम तोल के सिलेंडर उपभोक्ताओं को दे रही है। जिसके कारण उपभोक्ताओं को नुकसान हो रहा है। घटतोली को गंभीरता से लेते हुये डीएसओ मुकेश ने गैस वितरण एजेंसी को नोटिस जारी करने की बात कही। उन्होंने कहा कि घटतोली पर गैस एजेंसी का जबाब तलब किया जायेगा। जबाब संतोषजनक न आने पर आगे की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।