रुद्रपुर। किच्छा में दुबई से लौटे युवक समेत दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आये हैं। गनीमत रही कि दुबई से लौटा युवक होटल नाइन प्लस एवं दूसरा युवक पंतनगर
 में क्वारंटाइन था। सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डा. एचसी त्रिपाठी ने बताया कि युवक बीती आठ जुलाई को दुबई से किच्छा पहुंचा था।
 स्वास्थ्य परीक्षण एवं सैम्पल लेने के बाद उसे होटल नाइन प्लस में क्वारंटाइन कर दिया गया। रविवार को रिपोर्ट आने के बाद युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया
 गया। जिससे प्रशासन में हड़कंप है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होटल नाइस प्लस पहुंच कर संक्रमित युवक को होटल उदय के कोरोना केयर सेंटर में रेफर कर
 दिया। प्रशासन होटल नाइन प्लस को सेनेटाइज करने की तैयारी कर रहा है। दूसरा युवक बीती छह तारीख को दिल्ली से आया था। जिसे स्वास्थ्य परीक्षण के बाद
 पंतनगर क्वारंटाइन कर दिया गया था।