नई टिहरी : जौनपुर क्षेत्र के ग्राम चमासारी के थापला लगा पुजाल्डी गांव निवासी विनोद कुमार की गोशाला क्षतिग्रस्त होने से एक दूधारु गाय की मलबे में दबकर मौत हो गई। गोशाला के समीप रहने वाले राजेंद्र पंवार ने बताया रात दो बजे तेज आवाज आई। मौके पर जाकर देखा तो गोशाला क्षतिग्रस्त थी। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल विनोद को दी। पीड़ि़त परिवार ने देखा तो गाय की मलबे में दबकर मौत हो गई थी। बताया कि गोशाला के पीछे से भू-धंसाव होने से मलबा गोशाला के अंदर घुस गया था। राजस्व उप निरीक्षक वीरेंद्र दत्त खंडूरी ने मौका मुआयना किया। कहा कि पीड़ित परिवार को मानकों के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा। (एजेंसी)