सीयूईटी के परीक्षा परिणाम में देरी से छात्रों को सता रही साल खराब होने की चिंता
पांच हजार में आईएचएमएस कॉलेज कोटद्वार में पंजीकरण कराकर सीट बुक करा सकते हैं छात्र
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के परीक्षा परिणाम में हो रहे विलंब के कारण हायर एजुकेशन के लिए विभिन्न कालेजों में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को अपना एक वर्ष खराब होने की चिंता सता रही है। ऐसे छात्र-छात्राओं की समस्या के समाधान के लिए गढ़वाल का प्रमुख शिक्षण संस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ हास्पीटेलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) कॉलज कोटद्वार आगे आया है।
कॉलेज के ईडी अजय राज नेगी ने बताया कि 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद वांछित विश्वविद्यालय और पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रदेश के लाखों छात्र-छात्राओं ने सीयूईटी की परीक्षा दी थी। लेकिन, परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने के कारण छात्र अपने मनपसंद कोर्स के लिए कालेजों में प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की ओर से कालेजों को सीमित संख्या में सीटों का आवंटन किया गया है। बिना परीक्षा वाले छात्रों के एडमिशन लेने के कारण सीट फुल होने वाली हैं। जिसके कारण परीक्षा देने वाले छात्रों को इस वर्ष अपने मनपसंद कोर्स से वंचित रहना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि आईएचएमएस कालेज में सीयूईटी परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए विशेष छूट प्रदान की गई है। छात्र-छात्राएं कालेज में संचालित बीसीए, बीएससी-आईटी, बीबीए, बीएचएम, सीएचएम, एमसीए और एमबीए कोर्स के लिए मात्र 5000 रुपये में पंजीकरण करा कर अपनी सीट सुरक्षित कर सकते हैं। सीयूआईटी का परीक्षा परिणाम आने पर जो भी छात्र कहीं और एडमिशन लेना चाहें उन्हें पंजीकरण की फीस लौटा दी जाएगी।