झूलाघाट में चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट
पिथौरागढ़। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित झूलाघाट के तड़ीगांव में चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। पीड़ित पक्ष ने मामले की तहरीर पुलिस में देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार चुनावी रंजिश के चलते ग्रामीण युवक रोशन सिंह(23) व वहीं के भूपेंद्र चंद के बीच मारपीट हो गई। इस घटना में रोशन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरे दिन रविवार सुबह परिजन उसे लिए जिला अस्पताल लाए, जहां उसका उपचार चल रहा है। घायल के भाई ललित का आरोप है कि बीते दिनों हुए विस चुनाव के दौरान से ही आरोपी उसके भाई से रंजिश रखता था। बीते रविवार गांव में ही एक विवाह समारोह के दौरान दोनों में चुनाव को लेकर फिर से विवाद हो गया और आरोपी ने उसके भाई के साथ मारपीट की। घायल के परिजनों ने मामले की तहरीर झूलाघाट थाने में दी है। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच चल रही है। फिलहाल मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।