उत्तराखंड

केदारनाथ पैदल मार्ग पर मलबा-बोल्डर गिरने से हड़कंप, बारिश के बाद रास्ता बाधित

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

 

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ पैदल मार्ग पर गौरीकुंड घोड़ा पड़ाव के पास अचानक पहाड़ी से मलबा और बोल्डर आने से पैदल मार्ग अवरुद्घ हो गया। सूचना मिलने पर लोक निर्माण विभाग गुप्तकाशी, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग को दो पर 12रू00 बजे आवागमन के लिए सुचारू किया गया। इस दौरान गौरीकुंड और सोनप्रयाग से 8500 यत्रियों को केदारनाथ रवाना किया गया। जबकि करीब 10 हजार यात्रियों को गौरीकुंड और सोनप्रयाग सहित सुरक्षित स्थानों पर रोका गया। इन सभी यात्रियों को बुधवार को केदारनाथ भेजा जाएगा। बीती रात को हुई बारिश के चलते गौरीकुंड से 1 किलोमीटर आगे पहाड़ी से मलबा आने से पैदल मार्ग अवरुद्घ हो गया। इससे बड़ी संख्या में तीर्थयात्री गौरीकुंड और सोनप्रयाग में घंटों इंतजार करते रहे। सूचना मिलने पर पुलिस, आईटीबीपी, एनडीआरएफ की टीम मौके पर पंहुची और मार्ग खोलने की कार्रवाई शुरू की। वही केदारनाथ हाईवे के साथ ही पैदल मार्ग पर पत्थर गिरने का खतरा बना हुआ है। इसी कड़ी में मंगलवार को सुबह छह बजे केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोडा पड़ाव के पास अचानक भारी भरकम टूटकर मार्ग पर गिर गई। गनीमत यह रही कि उस दौरान पैदल मार्ग पर कोई यात्री आवागमन नहीं कर रहा था। पैदल मार्ग पर भारी पत्थर आने से मार्ग पूरी तरह आवागमन के लिए पूरी तरह बंद हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!