नई टिहरी। भिलंगना ब्लक में बीते दो दिनों से हो रही भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। हिंदाव पट्टी में भूस्खलन व भूधंसाव के कारण ग्रामीणों के भवन क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि खतरे की जद में आ गए। जिसके बाद तहसील प्रशासन ने एक परिवार को गांव के सामुदायिक भवन में शिफ्ट कर दिया है। लगातार हो रही तेज बारिश के कारण घनसाली क्षेत्र में कई पैदल रास्ते, घरों के आंगन, षि भूमि व पेयजल लाइनों को नुकसान पहुंचा है। चांजी गांव के राजस्व उप निरीक्षक जयप्रकाश चमोली ने बताया कि चांजी तल्ली में ग्रामीण धनीलाल के आवासीय भवन के आगे भूधंसाव से उसका आंगन ध्वस्त हो गया साथ ही लकड़ी व चादरों से निर्मित किचन भी क्षतिग्रस्त हो गया। भूधंसाव से उसके आवासीय भवन के लेंटर में चौड़ी दरारें आ गई। जिनसे घर खाली करवाकर परिवार को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिफ्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही पंगरियाणा के संतवांन गांव नामे तोक में जयपाल सिंह के मकान के आगे भूंधसाव से पैदल मार्ग, पेयजल लाइन व दो खेत क्षतिग्रस्त हो गए। उसके मकान व शौचालय को खतरा पैदा हो गया है। चांजी मल्ली के र्केतवान गांव नामे तोक में ग्रामीण किशन सिंह के मकान के पीटे भूस्खलन होने से उसके दो खेत दब गए तथा सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे आवासीय भवन को खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने बताया कि क्षति की रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी गई है। भारी बारिशे के चलते भिलंगना व बालगंगा नदियों तथा क्षेत्र के गाड़ गदेरों के उफान पर होने के कारण क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं।