भारी बारिश के चलते यात्रियों को सोनप्रयाग और गौरीकुंड मे ही रोके रखा
रुद्रप्रयाग। मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट के चलते प्रशासन ने सोमवार को भी सोनप्रयाग और गौरीकुंड से यात्रियों को केदारनाथ जाने से रोके रखा। हालांकि केदारनाथ से नीचे लौटने वाले यात्रियों को इसमें राहत दी गई। सायं तक कुछ यात्री केदारनाथ से लौटते रहे जबकि सोमवार को केदारनाथ धाम में करीब 4 हजार यात्री रुके रहे। जिलेभर में सोमवार को लगातार बारिश के चलते केदारनाथ धाम, यात्रा मार्ग के साथ ही विभिन्न पड़ावों पर यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। केदारनाथ धाम में बारिश के बीच लाइन लगाकर तीर्थयात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए। वहीं सोनप्रयाग और गौरीकुंड से यात्री न छोड़ने से केदारनाथ में ही मौजूद यात्रियों ने दर्शन किए। जिला प्रशासन के निर्देशों के चलते सड़क मार्ग पर भी अनेक वैरियरों पर पुलिस यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहरने का आग्रह करती रही। कुछ यात्रियों ने सोनप्रयाग और गौरीकुंड में केदारनाथ जाने की जिद की किंतु उन्हें मौसम अलर्ट के चलते प्रशासन के निर्देशों से अवगत कराया गया। केदारनाथ में बारिश के चलते हुई अव्यवस्था के चलते यात्रियों को ठहरने में भी परेशानियां हुई। कड़ाके की ठंड के बीच उन्हें मुश्किलें उठानी पड़ी। वहीं सोमवार को केदारनाथ में करीब 4 हजार यात्री रुके रहे। उधर, जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें पैदल मार्ग पर यात्रा न करने का आग्रह किया गया है। मौसम सामान्य होते ही यात्रियों को केदारनाथ जाने की अनुमति दी जाएगी। यात्रियों की सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं की जाएगी।