बारिश के चलते मार्ग क्षतिग्रस्त ,आवाजाही रुकी, तीन भवनों को खतरा
रुद्रप्रयाग। नगर पालिका के वार्ड 6 के पुनाड़ को दोपहिया वाहन से जोड़ने वाला मार्ग भारी बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो गया है। यहां अब दोपहिया वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है जबकि नजदीकी तीन भवनों को भी खतरा पैदा हो गया है। स्थानीय लोगों ने कहा कि इस स्थान पर काफी पहले से दरारें पड़ रही थी किंतु पालिका ने इसे गंभीरता से नहीं लिया जिससे मार्ग टूट गया। उन्होंने शीघ्र रास्ते की मरम्मत करने की मांग की है।तूना-बौठा मोटर मार्ग से पुनाड़ को जाने वाला दोपहिया वाहन मार्ग भकारी के पास भारी बारिश के चलते टूट गया। इस मार्ग से जाने वाले दोपहिया वाहन चालकों को अब भारी दिक्कतें हो गई है। वहीं रास्ते से लगे तीन मकानों को भी खतरा पैदा हो गया है। स्थानीय निवासी नरेंद्र प्रसाद नौटियाल, विनोद सेमवाल, गणेश नौटियाल, जगदम्बा नौटियाल आदि ने पालिका से शीघ्र मार्ग की मरम्मत की मांग की है। वहीं क्षेत्र के सभासद लक्ष्मण कप्रवान ने बताया कि वह काफी समय से रास्ते की जर्जर हालत को लेकर पालिका को अवगत कराते आए हैं किंतु नपा द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया जिसका नतीजा बारिश से मार्ग टूट गया। इससे तीन भवनों को भी खतरा पैदा हो गया है। इधर, नपा अध्यक्ष गीता झिंक्वाण ने कहा कि अत्यधिक बारिश से चलते नगर में कई रास्ते क्षतिग्रस्त हुए हैं। पुनाड़ में क्षतिग्रस्त रास्ते का निरीक्षण कराते हुए जांच कराई जाएगी। जबकि अधिशासी अधिकारी के माध्यम से टूटे हुए रास्ते का एस्टीमेट तैयार किया जाएगा ताकि लोगों की समस्या का जल्द समाधान किया जा सके।