चमोली : गैरसैंण तहसील का सर्वर गत दो सप्ताह से डाउन होने के कारण तहसील में जरूरतमंदों के कार्य नहीं हो पा रहे हैं। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व प्रधान मालकोट बलवीर सिंह कठैत ने बताया कि वह स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए खाता-खतौनी निकालने के लिए गत दिन तहसील गये थे। जहां सर्वर न चलने के कारण उन्हें बैरंग लौटना पड़ा। गैरसैंण तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता कुंवर सिंह बिष्ट ने बताया कि खाता खतौनी नहीं निकलने के कारण स्थाई निवास, जाति प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज नहीं बन पा रहे हैं। उन्होंने जनता की समस्याओं को देखते हुए शीघ्र इससे ठीक करने की मांग की है। (एजेंसी)