राइंका भीरी में शिक्षकों की कमी के चलते शीघ्र रिक्त पदों को भरने की मांग की
रुद्रप्रयाग। राजकीय इंटर कलेज भीरी में शिक्षकों के स्थानांतरण के बाद रिक्त हुए पदों को लेकर शिक्षक-अभिभावक संघ एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने रिक्त पदों को भरने के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक को ज्ञापन देते हुए शीघ्र कार्रवाई की मांग की। मुख्य शिक्षा अधिकारी वाईएस चौधरी के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा निदेशक को दिए ज्ञापन में शिक्षक-अभिभावक संघ एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व जनता ने कहा कि वर्तमान में राइंका भीरी में सहायक अध्यापक विज्ञान, सहायक अध्यापक सामाजिक विज्ञान एवं प्रवक्ता अर्थशास्त्र का पद रिक्त हैं। जबकि प्रवक्ता समाजशास्त्र का पद सृजित ही नहीं है। इसके अलावा सहायक अध्यापक हिंदी का समायोजन अन्यत्र हो गया है। उन्होंने कहा कि अनिवार्य स्थानांतरण के चलते राइंका भीरी से प्रवक्ता रसायन विज्ञान एवं प्रवक्ता भौतिक विज्ञान का स्थानांतरण हो गया है, जिससे विद्यालय के पठन-पाठन पर गहरा संकट पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि राजकीय इंटर कलेज भीरी 7 ग्राम पंचायतों का एकमात्र इंटर कलेज है, जहां वर्तमान में छात्र संख्या 324 है। विज्ञान वर्ग में 58 छात्र छात्राएं शिक्षा ले रहे हैं। कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राएं निरंतर उत्तराखंड बोर्ड की मेरिट सूची एवं विभिन्न क्रियाकलापों में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर स्थान प्राप्त कर रहे हैं। ऐसे में सुगम-दुर्गम के नाम पर विद्यालय को अध्यापक विहीन करना छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ बड़ा खिलवाड़ है। कहा कि ऐसे वक्त पर जब अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालय से अध्यापकों को न्यूनतम संख्या वाले विद्यालयों में स्थानांतरित किया जा रहा है। उन्होंने निदेशक से निवेदन करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन एवं भविष्य को देखते हुए विद्यालय के प्रवक्ता रसायन विज्ञान एवं प्रवक्ता भौतिक विज्ञान को प्रतिस्थानी आने तक कार्यमुक्त न किया जाए। यदि ऐसा नहीं किया गया तो क्षेत्रीय जनता अपने नौनिहालों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी। ज्ञापन देने वालों में पीटीए अध्यक्ष द्गिम्बर सिंह भंडारी, प्रधान भीरी हरिष्ण गोस्वामी, प्रधान टेमरिया गुड्डी देवी, प्रधान जलई कुलदीप बिष्ट, प्रधान औरिंग रविंद्र रावत, प्रधान बरम्वाड़ी अनूप, प्रधान फेगू सजनी बिष्ट, प्रधान बष्टी नरेंद्र सजवाण, रविंद्र भंडारी, महेंद्र मिश्रा, सुमित्रा देवी, वंदना देवी, पूजा देवी, जहूर अहमद, मनमोहन रावत आदि शामिल थे।