डूनी डेम के फाटक बंद होने से खेतों में भरा नदियों का पानी
रुद्रपुर। उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित डूनी डेम का फाटक खोले जाने की मांग को लेकर दाह ढ़ाकी के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया फाटक बंद होने से उनके खेतों में पानी भर गया है। जिससे उनकी फसलों को नुकसान हो रहा है। उन्होंने शीघ्र डेम के फाटक नहीं खोलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। पहाड़ों पर हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। देवहा, लोहिया नदियों के उफान से पानी उनके खेतों की ओर रुख कर रहा है। इधर, डूनी डेम का फाटक बंद होने से देवहा, लोहिया नदी का पानी मझोला के दाह ढ़ाकी गांव के खेतों में भरने लगा है। जिससे धान और गन्ने की फसल को नुकसान पहुंच रहा है। रविवार को ग्रामीण डेम पर पहुंच गए और उन्होंने डेम के फाटक खोलने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि उनकी फसलों पर जलभराव का खासा प्रभाव पड़ रहा है। इसके बाद भी प्रशासन मौन बना हुआ है। इस दौरान ग्रामीणों की पुल तैनात सिंचाई विभाग के कर्मियों से ग्रामीणों की काफी नोक-झोंक भी हुई। बाद में कर्मियों ने उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों से दूरभाष पर वार्ताकर डेम के फाटक खोल दिए। जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इस मौके पर किसान आयोग सदस्य कारज गिल, हरभजन सिंह, गुरवंत सिंह, चरणजीत सिंह, राजेंद्र सिंह, काला सिंह, राजू सिंह, मलकीत सिंह, राज कौर, गुरचरण कौर रहे।