भीषण गर्मी के चलते जंगलों के प्राकृतिक जल स्रोत भी सूखने लगे
हरिद्वार। भीषण गर्मी में हरिद्वार का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इसके चलते जंगलों में पानी के प्राकृतिक स्रोत भी सूखने लगे हैं। वन्यजीवों की प्यास बुझाने के लिए जंगल में बनाए गए कच्चे और पक्के वाटर हॉल में टैंकर से पानी की सप्लाई की जा रही है। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क और वन विभाग की विभिन्न रेंजों में वन्यजीवों को पानी उपलब्ध कराने के लिए कईं कच्चे और पक्के वाटर हॉल बनाए गए हैं। जंगल में बनाए गए इन वॉटर हॉल में प्राकृतिक स्रोत से पानी की सप्लाई की जाती है। लेकिन राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क सहित वन विभाग की कईं रंगों में भीषण गर्मी के चलते पानी के प्राकृतिक स्रोत सूखने लगे हैं और वन्य जीवों के लिए पानी की किल्लत भी होने लगी है।