गेहूं के दाम ठीक मिलने से समितियों की रिकवरी बढ़ी
काशीपुर। किसानों को इस बार गेहूं के दाम ठीक मिलने से सहकारी समितियों का पुराना कर्ज लौट आया है। इससे समिति कर्मी खुश हैं। जसपुर क्षेत्र में किसान सेवा सहकारी समिति, फीकापार सहकारी समिति, क्रय विक्रय समिति व ग्राम गढ़ीनेगी में सहकारी साधन समिति है। यह समितियां किसानों को फसल से पहले विभिन्न वस्तुओं के लिए लोन देती हैं। पिछले कई साल से फसल की दरें बेहतर न होने से समितियों का पूरा कर्जा वापस नहीं आ रहा था। इस बार सरकारी केंद्रों पर गेहूं का समर्थन मूल्य 2015 रुपये प्रति कुंतल था। जबकि आढ़ती एवं अन्य खरीदारों ने गेहूं को बेहतर दामों में किसानों से नगद में खरीदा। इससे न केवल किसान खुश हैं बल्कि उन्होंने समितियों से लिये कर्ज को चुका दिया।
किसान सेवा सहकारी समिति के एमडी हेमराज सिंह ने बताया कि पहले कई बार नोटिस देने के बाद भी किसान कर्ज को जमा नहीं करते थे। लेकिन, इस बार किसानों ने करीब दो करोड़ रुपये अपना पुराना कर्ज जमा कर दिया है। फीकापार सहकारी समिति के एमडी ब्रजेश आर्य ने बताया कि तीन करोड़ रुपये से अधिक का बकाया किसानों ने जमा कर दिया है।