12 से 25 अक्तूबर को होगी दुगड्डा की ऐतिहासिक रामलीला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रामलीला कमेटी दुगड्डा की वार्षिक बैठक में दुगड्डा की ऐतिहासिक रामलीला के 123वें मंचन को लेकर चर्चा की गई। साथ ही रामलीला के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
सोमवार को दुगड्डा में आयोजित बैठक में 12 से 25 अक्तूबर तक रामलीला का भव्य आयोजन करने का निर्णय लिया गया। रामलीला के सफल मंचन के लिए संदीप नेगी, वीरेंद्र शाह, नरेंद्र, गिरीश चंद्र और विक्रम सिंह को संरक्षक बनाया गया। नितेश ठाकुर को रामलीला कमेटी का अध्यक्ष, शम्मी, राजेंद्र, देवेंद्र और राजीव अग्रवाल को उपाध्यक्ष, योगेंद्र बिष्ट को महामंत्री, राजेंद्र प्रसाद को सचिव, संजीव कोटनाला और सन्नी राजपूत को निर्देशक, सौरभ और राहुल को सह सचिव, विजय पसबोला और इंद्र राणा को मंत्री, नरेंद्र और संपीद को संगीत निर्देशक, प्रदीप बडोला को मीडिया प्रभारी और राम सिंह, अनूप, अमन, शर्वेंद्र, शरीफ, विनायक, बृजू, मनोज, हरेंद्र को व्यवस्थापक की जिम्मेदारी सौंपी गई। मीडिया प्रभारी प्रदीप बडोला ने बताया कि इस वर्ष 123वें रामलीला के मंचन में महिला पात्रों का अभिनय महिला कलाकारों के द्वारा किया जाएगा। रामलीला के अंतिम दिन दशहरा मेला का भव्य आयोजन किया जाएगा।