जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : समग्र शिक्षा योजना के तहत राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार में जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दुगड्डा की शिवानी चौहान प्रथम रही।
राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज कोटद्वार के सभागार में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ राजकीय पॉलिटेक्निक कोटद्वार के प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन करके किया। प्रतियोगिता में जनपद पौड़ी के 14 विकासखंडों से कुल 22 छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के क्वांटम युग का आरंभ संभावनाएं और चुनौतियां” विषय पर छात्रों ने अपना व्याख्यान एवं प्रस्तुतीकरण किया। लिखित परीक्षा एवं व्याख्यान के आधार पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दुगड्डा की शिवानी चौहान ने प्रतियोगिता में प्रथम, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमणगांव विकासखंड रिखणीखाल की अवनि देवरानी ने द्वितीय व अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज चैलूसैण विकासखंड द्वारीखाल की अक्षिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर समग्र शिक्षा की जिला समन्वयक रीना रावत, अजय बिष्ट, संतोष सिंह नेगी, दीपक नौटियाल, रीना रावत, डायट प्रवक्ता भारत भूषण परमार, जिला विज्ञान समन्वयक दौलत सिंह गुसाईं, प्रवक्ता परितोष रावत, रश्मि रावत, सीतांशु खुशहाल, मनोज रावत, पूनम पांथरी, महेंद्र सिंह राणा, नवीन असवाल, निशा रावत आदि मौजूद रहे।