दुग्ध संघ ने 140 पशुपालकों को बोनस बाँटा
चम्पावत। चम्पावत दुग्ध संघ ने गुरुवार ललुवापानी में 140 पशुपालकों को प्रोत्साहन राशि के रूप में साढ़े चार का बोनस बांटा। जिसमें सबसे अधिक प्रोत्साहन राशि तारी देवी व माहेश्वरी देवी ने प्राप्त की। कार्यक्रम में दुग्ध संघ अध्यक्ष पार्वती देवी ने बताया कि पिछले काफी समय से पशुपालकों को प्रोत्साहन राशि का लाभ नही मिल पाया था, जो इस वर्ष बांटा जा रहा है। उन्होंने सभी काश्तकारों को पशुओं को जैविक चारा खिलाने का आह्वान किया। दुग्ध संघ प्रबन्धक राजेश मेहता ने बताया कि कार्यक्रम में पशुपालको को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी। जिले की सभी समितियों, उपसमितियों में प्रोत्साहन राशि वितरण का कार्य किया जा रहा है। यहां कृष्णा जोशी, ग्राम प्रधान नीमा बिनवाल, लीलाधर बिनवाल, ओमकार नाथ, देवीदत्त जोशी, देवकी नन्दन खर्कवाल आदि मौजूद रहे।