जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : समग्र शिक्षा अभियान के तहत राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी के सभागार में गुरूवार को जनपद स्तरीय सपनों की उड़ान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कुर्सी दौड़ में थलीसैंण ब्लॉक, नुक्कड़ नाटक में नैनीडांडा, लोकगायन में पाबौ, लोकनृत्य में द्वारीखाल, प्रदर्शनी एवं स्टाल प्रतियोगिता में दुगड्डा, रैंप वॉक में दुगड्डा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष हिमानी नेगी ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के साथ-साथ उनकी छिपी प्रतिभाओं को निखारने में सहायक होते हैं। प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी रणजीत सिंह नेगी ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सपनों की उड़ान के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी क्षमताओं को पहचानने और आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम के तहत कुर्सी दौड़ में थलीसैंण ब्लॉक ने प्रथम, दुगड्डा ने द्वितीय व एकेश्वश्वर ने तृतीय स्थान हासिल किया। नुक्कड़ नाटक में नैनीडांडा प्रथम, यमकेश्वर द्वितीय व द्वारीखाल तृतीय रहा। लोकगायन में पाबौ प्रथम, पौड़ी द्वितीय, कोट तृतीय, लोकनृत्य में द्वारीखाल प्रथम, पौड़ी द्वितीय व कल्जीखाल तृतीय रहा। प्रदर्शनी एवं स्टाल प्रतियोगिता में दुगड्डा प्रथम, जयहरीखाल द्वितीय व द्वारीखाल तृतीय, रैंप वॉक में दुगड्डा प्रथम, बीरोंखाल द्वितीय व थलीसैंण तृतीय स्थान पर रहा। इस मौके पर सोनाली नौटियाल, प्रदीप रावत, प्रवीन नेगी आदि मौजूद रहे।